भरतपुर में नाबालिग ने खेल खेल में कर दी फायरिंग दूसरा नाबालिक गोली लगने से ऑन स्पॉट हुई मृत्यु

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur news /  राजेन्द्र शर्मा जती । भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में थाने के पास ही उस वक्त हंगामा मच गया जब एक घर में खेल खेल में एक नाबालिग लडकेे ने अपने ही परिवार के नाबालिग लडके को कटटे से गोली मार दी।

गोली लगने से नाबालिग बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में गोली मारने वाले आरोपी नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है। फिलहाल पुलिस घटना के अनुसंद्यान में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा गेट थाना क्षेत्र में एक घर में दो  नाबालिग कटटे से खेल रहे थे। इसी दोरान कटटे से हुए फायर में एक गोली नाबालिग बच्चे के सिर में जा लगी और वह लहूलुहान होकर गिर गया। अचानक हुई
घटना से दूसरा नाबालिग बच्चा डर कर वहां से भाग गया।

फायरिंग की आवाज सुनकर उसके परिवार के सदस्य भी वहां आ गए और बच्चे को खून से लथपथ हालत में
जमीन पर पडा देखा। फायरिंग की आवाज सुन कर मौके पर भीड लग गई। वहीं घटना का पता चलते ही मथुरा गेट थानाधिकारी राजेन्द्र शर्मा पुलिस टीम के साथ तुरन्त मौके पर पंहुच गई और नाबालिग को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जिस पर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। एफएसएल टीम के द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाए गए है। घटना की सूचना मिलने पर सिओ सिटी सतीश वर्मा भी मौके पर ंपहुचे जहां उनके द्वारा घटना की जानकारी ली गई।

वहीं पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी नाबालिग बच्चे को कुछ ही समय में दस्तयाब कर लिया। आरोपी नाबालिग बच्चे की उम्र 15 साल बताई जा रही है। और मृतक की उम्र 14 साल बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस घटना के अनुसंद्यान में जुटी हुई है। बडा सवाल यह है कि आखिर इन बच्चैं के पास कटटा कहां से आ गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम