भरतपुर (राजेन्द्र जती )। भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को लेकर भय का माहौल बना हुआ हैं। आज एडीएम सिटी राजेश गोयल व सीओ सिटी हवा सिंह सहित अधिकारियों की टीम ने शहर का किया दौरा। नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू की पालना के लिए लिया राउंड और बाजार बंद में भी गुड़ की दुकान खोलने पर दो जनों को किया गिरफ्तार । बाज़ार में खरीदारी करते हुए ग्राहक का बनाया चालान । भरतपुर की कसाई गली में सब्जी की ढकेल लगाने पर सब्जी विक्रेता को किया गिरफ्तार।
सामान को किया नष्ट कुछ व्यक्तियों के मास्क नहीं लगाने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ भी की गई कार्रवाई और बनाए गए चालान। भरतपुर में एक स्कॉर्पियो कार को भी किया गया जब्त। कर्फ्यू में बाजार बंद के दौरान भीड़ कम मिलने का दिखा असर ।
तो वहीं कंफ्यू के दौरान थाना मथुरा गेट इलाके में थाना मथुरा गेट चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने जलदाय विभाग के सहायक कर्मचारी को पकड़कर डंडों से पीट दिया और उसकी मोटरसाइकिल जप्त कर ली। इसके बाद जलदाय विभाग के सहायक कर्मचारी जो कि थाना मथुरा गेट क्षेत्र के खटीक मोहल्ला में रहता है और कर्मचारी लक्ष्मण प्रसाद ने अपने विभाग के सीनियर अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी । घटना की सूचना मिलते ही जलदाय विभाग के एक्सईएन भगवानदास और जेईएन सहित काफी संख्या में कर्मचारी मथुरा गेट चौकी पर पहुंच गए जहां पर पीड़ित कर्मचारी लक्ष्मण रो रो के अपनी बता बता रहा था।
इसी बीच में एडीएम सिटी अपने काफिले के साथ वहां से गुजर रहे और वह भी वहां पर रुक गए तब जलदाय विभाग के अधिकारियों ने एडीएम सिटी को पूरी बात बताई । इसके बाद एडीएम सिटी ने पुलिसकर्मियों को कहा कि भाई ऐसा ना करें तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ । पीड़ित कर्मचारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि वह अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था तभी गोपालगढ़ मोहल्ले से निकलने के बाद मथुरा गेट चौकी के पास पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और उसके डंडे से उसकी पिटाई कर डाली और उसकी मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया था।
भरतपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंच गया है 471 पर बनने के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती करना शुरू कर दिया है और इसी के चलते शहर में जगह जगह पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं अगर कोई फालतू घूमते हुए नजर आता है तो पुलिस उसे पकड़ कर उसका चालन करती है और उसे घर में रहने की हिदायत भी दे रही है