भरतपुर में कोरोना विस्फोट 877 पॉजिटिव केस आए,अब तो संभल जाएं नही तो….

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read
File Photo

Bhartpur/राजेंद्र शर्मा जती ।भरतपुर में आज बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है । इस वर्ष में आज सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव केस आये है। आज कोरोना के आये 877 पॉजिटिव केस मिले है।सम्भाग में मिले रिकॉर्ड केस। चार दिनों से केसों में हो रही है लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

पिछले चार दिन पहले तक 100 से 150 के बीच मे केस आ रहे थे लेकिन पिछले दिनों से तीन सौ से ज्यादा केस आ रहे है कल 430 केस आये लेकिन मिले दुगुने से अधिक 877 केसों ने प्रशासन व सरकार की चिंताएं बढा दी है। माना जा रहा है पिछले दिनों हुई शादियों व अन्य कार्यक्रमो में व बाजारों में आई भीड़ द्वारा सरकारी गाईडलाईन की अवहेलना करने की वजह से केस बढ़े है।

कोरोना अब ग्रामीण क्षेत्रो में फैल रहा है। सोमवार आज से सरकार की नई कोरोना गाईडलाइन की शुरुआत हुई है। जिसमे 31 मई तक शादियों पर रोक रोडवेज बसों का सन्चालन पर रोक लगी है। बाजार में आज अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम रही है।

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि आज से नई गाईडलाईन की पालना शुरू कराई है। वही अन्य राज्यो से आने वाले लोगो पर निगरानी रखी जा रही है वही लोगो का आवागमन व फालतू में घूमने वाले लोगो पर अंकुश लगाया जा रहा है।

उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने व इस पर नियंत्रण पानेके लियेलोगों से सरकारी गाईडलाईन की पालना करने घरो में रहने मास्क पहनने सेनेटाइजर का उपयोग व दूरी बनाए रखने की पालना करने की अपील की है ताकि कोरोना की चेन को रोका जा सके।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.