भरतपुर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1671 हुई

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur news / राजेंद्र् शर्मा जती। भरतपुर में कोरोना वायरस का कहर जारी है आज मिले 34 पॉजिटिव केसों में सेवर जेल के 14 केस मिलने से जेल की चिंताएं बढ़ गई है अभी तीन दिन पहले सेवर जेल में 20 पॉजिटिव केस मिल चुके है।

इन केसों में शहर के केस भी शामिल होने से कोरोना हमला लगातार जारी है। पिछले सवा महीने के दौरान एक भी दिन ऐसा नही है जिस दिन पॉजिटिव केस नही मिले हो।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 1671 कोरोना संक्रमित रोगी मिले है। जिले में गुरूवार को दिन में 24 और शाम को दस नये कोविड-19 संक्रमित रोगी मिलने के साथ ही आज 34 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

अब तक 1415 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी जिले के कोविड केयर सेंटर्स में 46 मरीज भर्ती हैं जो शीघ्र ही स्वस्थ होने पर घर भेज दिए जाएंगे। जिला आरबीएम अस्पताल में 75 मरीज भर्ती हैं।

गुरूवार की सांय तक केन्द्रीय कारागार सेवर में 14, गिरीश विहार काॅलोनी में 1, संजय नगर में 1, अपना घर में 1, दही वाली गली में 2, मछली मौहल्ला में 1, प्रताप काॅलोनी में 1, आनन्द नगर में एक बिनारायन गेट में एक गंगा मंदिर क्षेत्र में एक पॉजिटिव केस मिला है । जबकि बयाना में 3 नदबई में 5 व रूपवास में दो कोरोना पॉजिटिव मिले है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम