भरतपुर में कोरोना को लेकर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता गंभीर ,किए भवन अधिग्रहण

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर/राजेन्द्र शर्मा जती ।-भरतपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए महामारी के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर
उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं भर्ती आईसोलेशन की सुविधाए विकसित करने के मद्देनजर रविवार को जिला कलक्टर हिमान्शु गुप्ता के निर्देश पर दो भवनों को अधिग्रहण किया गया।

एसडीएम दामोदर सिंह, यूआईटी सचिव नीलिमा तक्षक, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ अधिग्रहित भवन पर जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर हिमान्शु गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे प्रदेश को प्रभावित किया है।

कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकडों में दिनोदिन गंभीर वृद्धि हो रही है। भरतपुर जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकडों में दिनों दिन वृद्धि हो रही है। जहां शनिवार को जिले में कोरोना के 91 संक्रमित मरीज
मिले थे।

वहीं रविवार को भी 88 व्यक्ति कोरोना पाॅजेटिव मिले है। इन्है मिलाकर कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 519 पर पंहुच गई है। ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं भर्ती
आईसोलेशन की सुविधाए विकसित करने के लिए होटल, संस्था, विद्यालय या गेस्ट हाउस का अधिग्रहण किया जाना अति आवश्यक था।

जिसके चलते आपदाओं के प्रभावी प्रबन्धन के लिए आपदा प्रबन्धन अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों के तहत
रविवार को कुम्हेर गेट स्थित किसान भवन एवं सेवर स्थित बीएस उच्च माध्यमिक विद्यालय के सम्पूर्ण परिसर, समस्त मानव संसाधन एवं उपलब्ध संसाधनों को अगिम आदेश तक अधिग्रहण कर लिया।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.