भरतपुर में कोरोना अधिनियम के तहत 6 दुकानों को सीज किया

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

Bharatpur/राजेन्द्र शर्मा जती।भरतपुर में नगर निगम आयुक्त डा. राजेश गोयल द्वारा गठित गस्ती दल ने शुक्रवार को कोरोना अधिनियम के तहत 6 दुकानों को सीज किया है।

आयुक्त डा.राजेश गोयल ने बताया कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में गस्ती दल ने निरीक्षण के दौरान यादव कलेक्शन, प्रिन्स फुटवियर, खंडेलवाल गारमेंट,एस के शूज एंड फेशन पोइंट, शर्मा फर्नीचर व शर्मा बिल्डिंग मेटेरियलस्टोे र को कोरोना गाइडलाइन अनुपालना के अभाव में अगले 72 घंटे के लिए सीज किया है।

 

इसके साथ ही निगम टीमों ने अन्य लोगों से 3 हजार का चालान वसूला है । आयुक्त डा. राजेश गोयल ने सभी आमजन से अपील है कि नो मास्क-नो मूवमेंट अभियान का कढ़ाई से पालन करे। बिना फेस मास्क पहने घर से बाहर न निकलें।

ऐसा करने से आप व आपका परिवार संक्रमण की चपेट में आ सकता है।हाथों को बार-बार सेनेटाइजर करे व दो गज की दूरी बनाकर चले।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.