भरतपुर में जिला कलक्टर हिमान्शु गुप्ता ने बाबू राजबहादुर मैमोरियल चिकित्सालय के कोविड-19 की चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur/राजेन्द्र शर्मा जती ।भरतपुर में जिला कलक्टर हिमान्शु गुप्ता ने कोविड-19 महामारी के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला मुख्यालय पर कोविड-19 चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जिला मुख्यालय स्थित बाबू राजबहादुर मैमोरियल चिकित्सालय के कोविड-19 की चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया।

 

अवलोकन के दौरान जिला कलक्टर हिमान्शु गुप्ता ने कोविड-19 चिकित्सा परिसर से अलग बाहरी क्षेत्र में संचालित करने के निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक को दिए।

उन्होने वार्डों के निरीक्षण के दौरान रोगियों के साथ आए परिचारकों के वार्डों में प्रवेश नहीं करने के निर्देश देते हुए कहा कि वार्ड के प्रवेश द्वार पर रोक लगाए तथा परिचारकों को दरवाजे के बाहर से ही मरीजों की स्थिति से अवलोकन कराए साथ ही वार्ड में रोगियों को चिकित्सकों एवं चिकित्सा कार्मिकों की आवश्यकता पडने पर बुलाने के लिए कालबेल लगाने के भी निर्देश दिए।

उन्होने कोविड-19 सेन्टर स्थित प्रयोगशालाओं एवं गहन चिकित्सा कक्ष विशेष गहन चिकित्सा केन्द्र तथा ऑपरेशन थियेटर का भी निरीक्षण किया तथा शीघ्र संचालन के
निर्देश दिए।

जिला कलक्टर हिमान्शु गुप्ता ने कहा कि उनके द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण आने वाले समय में कोविड-19 उपचार की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से किया गया। उन्होने कहा कि चिकित्सालय
में ऑक्सीजन प्लान्ट के माध्यम से मरीजों को बैड पर आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। आवश्यकता होने पर पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन
के सिलेण्डर भी मौजूद हैं।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम