Bharatpur/राजेन्द्र शर्मा जती।भरतपुर में जिला जाटव महासभा की ओर से डा. भीमरावअम्बेडकर का 130वें जन्म दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
इस शोभायात्रा में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। हजारों की संख्या में इस शोभायात्रा में चल रहे समाज के लोगो ने जमकर गईडलाइनो की अवहेलना की। भारी संख्या में मौजूद पुलिस अधिकारी व पुलिस दल मूकदर्शक बनकर देखता रहा।
इस शोभायात्रा की जिला प्रशासन की ओर परमिशन देना बताया जा रहा है जबकि कोरोना के राज्य में बढ़ रहे केसों व हालात को देखकर मेला यात्रा जयंती व बड़े कार्यक्रमो पर रोक लगी हुई है इसके बाद भी इस यात्रा का निकलना लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह शोभायात्राही रादास चैराहे से प्रारम्भ हुई जो शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए जिला कलैक्ट्रेट के सामने अम्बेडकर भवन पर सम्पन्न हुई। जहां जाटव समाजके पदाधिकारियों के द्वारा नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार जाटव के नेतृत्व में जाटव महासभा के जिला अध्यक्ष मोती सिंह पार्षद, मुकेश पार्षद,अरविन्द वर्मा, प्रेम सिंह आर्य राजेन्द्र सोना एडवोकेट सहित हजारों लोग इस यात्रा मेंशामिल रहे।
प्रारम्भ में डा. भीमराव अम्बेडकरकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।जि ला जाटव समाज के द्वारा आयोजित डा. भीमराव अम्बेडकर की विशालशो भायात्रा हीरादास चैराहे से शुरू होकर कुम्हेर गेट चैराहा, लक्ष्मणम न्दिर से गंगा मन्दिर, मथुरा गेट से बिजलीघर चैराहे होते हुए जिला कलैक्ट्रेट के समक्ष सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा में डा. भीमराव अम्बेडकर की झांकियां निकाली गई। शोभायात्रा में आधा दर्जन से अधिक झांकिया बैंडबाजे भी शामिल रहे जगह जगह इस यात्रा का स्वागत किया गया। को देखने के लिए शहर के मुख्य बाजारों में भारी जनसमूह उमड पडा। शोभायात्रा जिला कलैक्ट्रेट के समक्ष स्थितअम्बेडकर भवन पर सम्पन्न हुई।
जहां पहले तीन स्थान पर आने वाली झांकियों को सम्मानित किया गया। शोभायात्रा के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस मौजूद रही।