भरतपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 75वां स्वाधीनता दिवस

Bharatpur News /राजेन्द्र शर्मा जती। 75वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर संभाग मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड पर रविवार को आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह सरकारी मुख्य सचेतक एवं प्रभारी मंत्री डाॅ महेश जोशी के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।

भरतपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 75वां स्वाधीनता दिवस
परेड में आरएसी पुलिस, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी शामिल रहे। इस परेड का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर राजकुमार ने किया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्रीमती बीना महावर ने महामहिम राज्यपाल महोदय के राज्य के नाम दिये संदेश का पठन किया। राज्यपाल द्वारा प्रसारित संदेश में राज्य सरकार की विकास कार्यों के साथ ही कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए किये गये उपायों के बेहतर प्रबंधन एवं राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की गई।

ध्वजारोहण के पश्चात सरकारी मुख्य सचेतक एवं प्रभारी मंत्री डाॅ महेश जोशी ने आजादी के शहीदों की शहादत को शत-शत नमन करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए शहीदों द्वारा दी गई कुर्बानी एवं उनके द्वारा आजाद भारत की देखे गए सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का दिवस है। उन्होंने कहा कि आजादी के दीवानों ने भाईचारे एवं देश तथा राज्य के विकास का संकल्प लेकर इस दिशा में कार्य करें।

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी आर्थिक असमानता बनी हुई है इसको दूर करने के लिए भामाशाह, औद्योगिक घराने, उद्योगपति, स्वयंसेवी संगठन, व्यवसायिक एवं सामाजिक संगठन अपनी भागीदारी का निर्वहन कर गरीब एवं जरूरतमंदों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आगे आयें। उन्होंने कहा कि भारत ने ‘‘वैश्विक कुटुम्बकम’’ के सिद्धान्त को अपनाते हुए सम्पूर्ण मानव जाति अपने परिवार के रूप में अपनाकर मानव जाति के उत्थान का प्रयास किया है।

उन्होंने युवाओं का आवहान किया कि वे अपनी तकनीकी ज्ञान के आधार पर नवीन तकनीकी को अपनाकर समाज के विकास में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें।

समारोह में राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति परक गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तथा पुलिस विभाग में चयनित जवानों द्वारा शारीरिक व्यायाम, योग एवं पीटी का संयुक्त प्रदर्शन किया।

समारोह का राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में सम्भागीय आयुक्त प्रेमचन्द बेरवाल, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, जिला परिषद सीईओ सुशील कुमार, एडीएम प्रशासन श्रीमती बीना महावर, एडीएम (सिटी) के.के गोयल, नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार जाटव, उपमहापौर गिरीश चैधरी, चुन्नी कप्तान सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अशोक धाकरे और अनुपमा चीमा ने मंच संचालन किया। इससे पूर्व सम्भागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण किया। जिला कलक्टर ने कलक्टर निवास, कलेक्ट्रेट और यूआईटी में ध्वजारोहण किया। न्यायालय परिसर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र प्रकाश शर्मा ने किया।

इसी प्रकार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मंे कृषि महाविद्यालय कुम्हेर पर डीन डाॅ उदयभान सिंह द्वारा झण्डारोहण किया गया तथा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर डीन डाॅ उदयभान सिंह ने कहा देश का विकास करना हमारी जिम्मेदारी है।

इसी प्रकार आरडीगल्र्स काॅलेज में प्राचार्य निशा गोयल ने महाविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण करते हुए वीर शहीदों के बलिदान एवं योगदान को नमन किया एवं भारत की आजादी के बाद हुए वैज्ञानिक शोध, कृषि एवं औद्योगिक क्षेत्र में हुई आशातीत प्रगति का उल्लेख किया।

स्वधीनता दिवस के अवसर पर जिले की समस्त राजकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं, निगम एवं बोर्ड कार्यालयोें, औद्योगिक प्रतिष्ठिानों, निजी संस्थाओं सहित अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठिानों पर भी हर्षोंल्लासपूर्वक ध्वजारोहण किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के प्रमुख चैराहो पर रंगोली के माध्यम से तथा शहर के ऐतिहासिक द्वारों, भवनों एवं राजकीय कार्यालयों पर रंगीन रोशनी के माध्यम से सजावट की गई।
——————