भरतपुर में गणगौरी महोत्सव-2021 परम्परागत तरीके से हर्षाल्लास से मनाया

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

Bharatpur/राजेन्द्र शर्मा जती ।भरतपुर में सनातन धर्म सभा भरतपुर के तत्वावधान में गुरूवार को सभा भवन में कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए गणगौरी महोत्सव-2021 परम्परागत तरीके से हर्षाल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य चेतन शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ गौरा-पार्वती की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना कराकर महाआरती करायी गई।

इस बार पूजा अर्चना कार्यक्रम के मुख्य यजमान सभा के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद गोयल दम्पत्ति थे। इस बार कोरोना
गाइड लाइन की पालना करते हुए सभा द्वारा शहर में शोभायात्रा नहीं निकाली गई।

इस मौके पर सभा के मंत्री निरंजन सिंह लवानियां एडवोकेट, देवेन्द्र नाथ एडवोकेट, राकेश सिंह एडवोकेट, सुरेश मुदगल, हरीमोहन मित्तल, यज्ञदत्त शर्मा, श्याम शर्मा, अशोक शर्मा, लक्ष्मण विन्दल, सुशील गंधी, विनोद पाठक, संजीव चीनिया सहित बडी संख्या में धर्मप्रेमी लोग मौजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.