भरतपुर में फर्जी फर्म बनाकर7 करोड की जीएसटी चोरी , व्यापारी गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur news/ राजेंद्र शर्मा जती । सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स विभाग ने बडी कार्यवाही करते हुए 50 फर्जी फर्मे बना 125 करोड का करोड़ के फर्जी ट्रांजैक्शन करते हुए विभाग को 7 करोड की जीएसटी चोरी करने का खुलासा करते हुए व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है ।

सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स विभाग सहायक आयुक्त आर एस मीणा के नेतृत्व में भरतपुर में फर्जी फर्मो के गठन कर एवं फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के ट्रांजैक्शन मामले मे व्यापारी हैमंत सिंगल को गिरफ्तारी किया है ।

सूत्रोके अनुसार विभाग द्वारा गत माह दिसंबर 2019 में सीए अभिषेक सिंघल के यहां तीन फर्जी फर्मो के संबंध में पहले की गई सर्च कार्यवाही के बाद विभाग द्वारा की गई आगे की जांच में पता चला है कि अभिषेक ने व्यापारी  हेमंत सिंघल ने लगभग 50 फर्जी फर्मो बना कर उनके अंतर्गत किए गए ।

इनपुट टैक्स क्रेडिट के आदान प्रदान कर फर्मों मे लगभग 125 करोड़ के फर्जी ट्रांजैक्शन किया जाना पाकर उनसे लगभग 7 करोड़ की जीएसटी चोरी सामने आई । विभाग ने इस मामले मे हेमंत हेमंत सिंघल की अहम भूमिका को देखते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि विभाग इस तरह के प्रकरणों में कड़ा रुख अपना रहा है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम