Bharatpur / राजेंद्र शर्मा जती । भरतपुर जिले में एक तरफ कोरोना के कहर से अब लोगो को धीरे धीरे मुक्ति मिलती नजर आ रही है तो दूसरी तरफ जिले में 18 साल से कम उम्र के बच्चो के कोरोना संक्रमित होने की संख्या में हो रहे इजाफे ने सभी के माथे पर चिंता की लकीर खीचना शुरू कर दिया है।
प्राप्त एक जानकरी के अनुसार बीते कुछ ही दिनों में जिले में करीब 612 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी कोरोना संक्रमित बच्चों को चिकित्सा विभाग ने होम आइसोलेट कर रखा है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है जिले के जनाना अस्पताल से लेकर सभी CHC पर तैयारियां की जा रहीं हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 22 मई तक 612 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे लेकिन अब दो दिनों में ये आंकड़ा और भी बढ़ गया है। पिछले 22 दिनों में कोरोना से 78 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है।