भरतपुर में 68वीं सीनियर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती ।भरतपुर में गुरूवार को जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में लोहागढ
स्टेडियम में एक भव्य समारोह में 68वीं सीनियर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में पुरूष वर्ग में मेजबान भरतपुर की टीम ने झालावाड की टीम को एक तरफा मुकाबले में 43-11 से पराजित किया।

जिला कबड्डी संघ के सचिव तेजेन्द्र लाला के अनुसार उदघाटन मैच में मध्यांतर तक भरतपुर की टीम 28-6 से आगे थी, भरतपुर की तरफ से मध्यांतर से पहले 2 लोने व मध्यांह के बाद 1 लोना बनाया गया। भरतपुर के आॅल राउंडर खिलाडी संदीप ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया, वहीं पुरूष वर्ग के एक अन्य मैच में हनुमानगढ की टीम ने सिरोही की टीम को 64-8 से पराजित किया।
मध्यांतर तक हनुमानगढ की टीम 43-5 से आगे थी, वहीं दूसरी तरफ महिला वर्ग के उदघाटन मैच में अजमेर की टीम ने बूॅदी की टीम को 37-7 से पराजित किया।
मध्यांह तक विजेता अजमेर की टीम 4-0 से आगे थी, इन मैचों में रैफरीशिप की भूमिका अंतर्राष्ट््रीय रैफरी अब्दुल वाहिद ने निभाई जवकि एम्पायर अतर सिंह व अब्दुल जव्वार थे। स्कोरर की भूमिका महावीर महावर ने निभाई। सहायक स्कोरर होती लाल व गुलजार खान थे वहीं फैल्ड रैड की भूमिका सुनीता चैधरी एवं टाइम कीपर की भूमिका शीला चैधरी ने निभाई।

प्रतियोगिता में मैचों से पूर्व रंगारंग समारोह में क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली ने इस चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया। समारोह की अध्यक्षता एशिया कबडडी फैडरेशन के अध्यक्ष जर्नादन सिंह गहलोत ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान कबडडी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत,
जिला कलक्टर नथमल डिडेल, फोर्टी के संभागीय अध्यक्ष अनुराग गर्ग, राजस्थान हाॅकी संघ के अध्यक्ष अरूणसारस्वत, राजस्थान ओलम्पिक संघ के
सचिव सी.पी. जोशी मौजूद रहे। जिला कबडडी संघ के अध्यक्ष डाॅ. शैलेषसिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पुरूष वर्ग में 31, महिला वर्ग में 25 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। इस अवसर पर जिला कबडडी संघ ने अंतर्राष्ट््रीय कबडडी खिलाडी राजूलाल चैधरी, दीपक हुडडा, शालिनी पाठक सहित अंतर्राष्ट््रीय महिला मुक्केबाज स्वीटी बोरा का सम्मान  भी किया। जिला कबडडी संघ के सचिव तेजेन्द्र सिंह लाला ने बताया कि शुक्रवार को प्रतियोगिता के दौरान पुरूष एवं महिला वर्ग के मुकावले सुबह 7.30 से शुरू हो जायेंगे एवं सांय को 4.00 बजे से मुकावले होंगे। समारोह का संचालन सुरेश फौजदार ने किया। इस अवसर पर मलखम्म फैडरेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष रमेश इन्दौलिया, सेवानिवृत उप जिला शिक्षा अधिकारी खेल भूपेन्द्र
सिंह, जिला खेल अधिकारी सत्य प्रकाश लुहाच सहित विभिन्न खेलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम