भरतपुर कलक्टर के लोहागढ स्टेडियम जलभराव की समस्या का जायजा लेने पंहुचे, अधिकारियों को दिए  निर्देश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur news / राजेन्द्र शर्मा जती ।  भरतपुर के लोहागढ स्टेडियम में बारिश के चलते प्रति वर्ष होने वाले
जलभराव की समस्या का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर नथमल डिडेल एवं यूआईटी सचिव उम्मेदी लाल मीणा स्टेडियम पंहुचे ।

जिसमें खिलाडियों को हो रही परेशानी के बारे में बताया गया था। लोहागढ स्टेडियम का डैनेज सिस्टम सही नहीं होने के कारण मैदान में प्रति वर्ष करीब एक एक फुट बारिश का पानी जमा हो जाता है। जो किसी दरिया के
समान का एहसास कराता है। जहां मुख्य मैदान के चारों तरफ पानी ही पानी जमा हो जाता है।

जिससे खिलाडियों का खेलना तो दूर स्टेडियम में प्रवेश करना भी परेशानी का सबब बन जाता है। जिला कलक्टर को जब इस समस्या के बारे में जानकारी मिली तो इसका जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर नथमल
डिडेल एवं यूआईटी सचिव उम्मेदी लाल मीणा के साथ स्टेडियम पंहुचे। जहां उन्होने पूरे स्टेडियम का जायजा लिया। स्टेडियम के मैदान में आर्मी के
द्वारा सेना भर्ती के लिए युवाओं का फिजीकल टैस्ट किया जाता है।

ऐसे में कई बार बारिश के चलते भर्ती के अभ्यर्थियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पडता हैै। इस मौके पर जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि स्टेडियम के
बाहर की मुख्य सडक एवं सामने की काॅलोनियों की सडकों का तल स्टेडियम के तल से ऊंचा है।

जिसके चलते स्टेडियम में पानी भर जाता है। इसके समाधान के लिए जो भी कार्य किए जा सकते है उनका प्रयास किया जायेगा। जिससे जलभराव की समस्या का समाधान किया जा सके। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच एवं विभिन्न कोच मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम