भरतपुर कलेक्टर ने साईकल चलाकर दिया टीकाकरण कराने का संदेश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भरतपुर / राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर, कोविड-19 टीकाकरण व स्वच्छता जागरूकता को लेकर निकाली गयी साईकिल रैली को आज प्रातः 7.30 बजे नगर निगम परिसर से जिला कलेक्टर नथमल डिडेल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिला कलेक्टर ने रैली के अवसर पर कहा कि रैली का उद्देश्य जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के विषय पर आमजन में जागरूकता पैदा करना है। टीकाकरण के इस चरण में 60 वर्ष से ऊपर के समस्त नागरिक आवश्यक रूप से टीकाकरण कराये तथा 45 वर्ष से अधिक के नागरिक जो गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त हैं वे भी टीकाकरण करवाएं। टीके के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं तथा कोरोना के विरुद्ध यह सुरक्षा कवच का काम करेगा। यह टीका कोरोना के नए स्ट्रेन्स में भी कारगर सिद्ध हुआ है ।

 

जिले के विभिन्न रास्तो से गुजर कर यह रैली नगर निगम कार्यालय पर सम्पन्न हुई। संयुक्त भरतपुर साइक्लिंग क्लब को यह रैली आयोजित करने के लिए जिला कलेक्टर ने धन्यवाद दिया तथा कहा कि जिले में साइक्लिंग को प्रोत्साहित करने के लिए हर रविवार को सर्कुलर रोड पर नो ट्रैफिक ज़ोन बनाया जायेगा। जिला कलेक्टर ने रैली में सम्मिलित स्कूली छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल, साइक्लिंग संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम