भरतपुर की बेटी नितिशा अग्रवाल ने ग्रांड मास्टर का टाइटल एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में बनाया

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती ।  भरतपुर शहर किला निवासी 9 वर्ष की नितिशा अग्रवाल ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में ग्रांड मास्टर का टाइटल प्राप्त कर रिकॉर्ड दर्ज कराया है। नितिशा नॉन स्टाप डांस में इस टाईटल को बनाने वाली इण्डिया की पहली बच्ची है, जिसने अपना नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया है। डांस में नितिशा की इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जीत के बाद यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है। नितिशा ने अपना डांस ललित डांस एकेडमी के संचालक ललित सिसौदिया के मार्गदर्शन में किया है। नितिशा पुलिस विभाग में एस.पी. के पी.ए. रहे प्रहलाद प्रसाद गुप्ता की पोती व पौद्दार कॉलेज के संचालक नितिन अग्रवाल की बेटी है। नितिशा की माँ अभिलाषा ने बताया कि इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए नितिशा ने कई माह क्लासिकल एवं वेस्टर्न डांस की रेगुलर प्रेक्टिस की है। यह भरतपुर के लिए बड़ी गर्व की बात है कि नितिशा पहली बच्ची है जिसने इस टाईटल में अपना नाम एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया है, नितिशा इससे पहले भी कई नेशनल एवं स्टेट लेविल के कम्पटीशन जीत चुकी है। नितिशा अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार का सहयोग, विशेष रूप से अपनी माँ अभिलाषा एवं डांस टीचर ललित सिसौदिया को देती है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम