
Bharatpur news / राजेन्द्र शर्मा जती । भरतपुर में अटलबन्द थाना पुलिस ने 13 साल से फरार दो अलग अलग प्रकरणों में स्थायी वारन्टी एवं टाॅप 10 अपराधी एवं ईनामी बदमाश विनोद कुमार उर्फ बबलू को महुआ जिला दौसा से गिरफतार किया।
सिओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डा. अमनदीप सिंह कपूर द्वारा स्थायी वारन्टी, गिरफतार वारन्टियों एवं ईनामी बदमाशों के लिए चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत उनके निकट सुपरविजन में थाना अधिकारी थाना अटलबन्द हुकुम सिंह शेखावत के निर्देशन में एक विशेष टीम घटित कर 6 अगस्त को करीब 13 साल से टोप टेन अपराधी एवं दो अलग अलग प्रकरणों में स्थायी वारन्टी एवं थाने से प्रस्तावित ईनामी बदमाश विनोद कुमार उर्फ बबलू पुत्र नत्थी सिंह जाति गुर्जर उम्र 44 साल निवासी बीनारायण गेट थाना अटलबन्द को महुआ बस स्टैण्ड जिला दौसा से दो अलग अलग स्थायी वारन्टो में गिरफतार किया गया।
इसे गिरफतार करने के लिए बनाई विशेष टीम में तारा चन्द हैडकानिस्टेबल, विक्रान्त सिंह कानिस्टेबल, उदयवीर सिंह कानिस्टेबल का विशेष सहयोग रहा।