भरतपुर के विकास को दी जायेगी गति ,संभागीय शहर की तरह किया जायेगा विकसित – धारीवाल

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती ।भरतपुर में स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल का शुक्रवार की रात्रि को होटल रिजेन्टा में शहर के विभिन्न व्यापारिक , सामाजिक , धार्मिक एवं राजनैतिक संगठनों ने भव्य अभिनन्दन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भरतपुर विधायक एवं तकनीकी संस्कृत षिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने की विषिष्ट अतिथि के रूप में स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा , सलाहकार जीएस संधू , मेयर अभिजीत कुमार , डिप्टी मेयर गिरीष चौधरी ,कुम्हेर नगरपालिका के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष संतोष फौजदार , कांग्रेस के शहर अध्यक्ष संजय शुक्ला, सेवर ब्लॉक अध्यक्ष सतीष सोगरवाल आदि उपस्थित थे।

अभिनन्दन समारोह में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राजस्थान के केवल चार शहरों को स्मार्ट सिटी में शामिल किया और तीन महत्वपूर्ण शहरों को छोड दिया जिनमें भरतपुर भी शामिल है चूंकि भरतपुर एनसीआर में होने की वजह से इसे शामिल करना वाजिव था लेकिन केन्द्र ने इसे नकार दिया ।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार अब तीन शहरों के विकास के लिये अलग से बजट प्रावधान कर विकास को गति दिला रही है। उन्होंने कहा कि भरतपुर संभाग मुख्यालय पर जो संभाग स्तरीय सुविधाऐं होनी चाहिये थी वे भी उपलब्ध नहीं हैं ऐसी स्थिति में सरकार आगामी बजट में विषेष पैकेज देकर विकास के कार्य शुरू करेगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अषोक गहलोत गरीब एवं पिछडे लोगों के रोजगार के लिये निरन्तर प्रयासरत हैं स्ट्रीट वैंडर के लिये इंदिरा गॉधी शहरी क्रेडिट योजना शुरू की है जिसमें बिना ब्याज पर 50 हजार रूपये ऋण देने का प्रावधान किया गया है।

समारोह में भरतपुर विधायक चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल का भरतपुर में सरकार बनने के बाद पहली बार आगमन पर अभिनन्दन करते हुये कहा कि उन्होंने भरतपुर के विकास के लिये आषा से अधिक बजट उपलब्ध कराया है लेकिन इस बजट से भी सम्पूर्ण विकास संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि भरतपुर के सर्वांगींण विकास के लिये अलग से परियोजना बनाकर आवष्यक बजट मुहैया कराया जाये जिससे भरतपुर भी अन्य संभाग मुख्यालयों की तरह विकसित संभाग मुख्यालय बन सके।

इस अवसर पर शहर एवं जिले के विभिन्न संगठनों द्वारा नगरीय विकास मंत्री का साफा , माला ,षॉल, दुपट्टा एवं प्रतीक चिन्ह देकर भव्य अभिनन्दन किया गया । अन्त में सतीष सोगरवाल ने सबका आभार व्यक्त किया तथा संचालन राजेष मित्तल ने किया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.