भरतपुर के सेवर में रेल सुरक्षा बल ने अजय ई-मित्र पर छापा

भरतपुर / राजेन्द्र शर्मा जती।  भरतपुर के सेवर में रेल सुरक्षा बल (RPF) ने अजय ई-मित्र पर छापा मार 3 लाख 40 हजार की लागत के रेल के 800 ई टिकट किए है जब्त। शेर सिंह (35) निवासी फतेहपुर को किया गिरफ्तार। अजय ई-मित्र (सेवर) से कम्प्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, सीपीयू, डोंगल समेत सभी रिकॉर्ड किया है जब्त।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

RPF की सीआईबी कोटा द्वारा पकड़ा गया ये आरोपी 11 व्यक्तिगत यूजर आईडी का अवैध तरीके से कर रहा था उपयोग। कंप्यूटर से रेल टिकट बनाकर ई टिकटिंग का कर रहा था ।

गोरख धंधा। रेल सुरक्षा बल की टीम में आईपीएफ राजीव खरब, एसआईपीएफ धर्मेंद्र कुमावत, एसआईपीएफ भूपेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार मलिक, रणवीर सिंह, कॉन्स्टेबल अमर सिंह, शीशराम गुर्जर थे शामिल।