भरतपुर के सांतरूक गांव में युवक की जघन्य हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur/ राजेंद्र शर्मा जती। भरतपुर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने सांतरूक गांव में एक युवक की जघन्य हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफतार (Three accused arrested) कर लिया। फिलहाल पुलिस घटना के अनुसंद्यान में जुटी हुई है।

भरतपुर के उद्योग नगर थाना (Udyog Nagar Police Station) क्षेत्र के सांतरूक गांव में सतेन्द्र पुत्र
सोरन सिंह की चाकू से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई (Bharatpur District Superintendent of Police Devendra Vishnoi) के आदेश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय वंदिता राणा आईपीसी व वृताधिकारी वृत शहर सतीश वर्मा आरपीएस के सुपरविजन मे हत्या के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी।

थाना उधोग नगर पुलिस को मुखविर से सूचना मिली कि गांव रदोई मे आरोपी छिपे हुये है। इस सूचना पर थानाधिकारी महेन्द्र राठी जाप्ता लेकर गांव रदोई में राजेश फौजी व दलवीर के मकान पर दबिश देकर प्रकरण के वांछित आरोपी अंशु निवासी गांव सांतरूक, सुरेन्द्र सिहं उर्फ बॉबी  निवासी गांव सांतरूक दस्तयाब कर थाने पर लाए पूछताछ के बाद दोनों को गिरफतार किया गया ।

आरोपी जीतेन्द्र सिंह उर्फ जीतू निवासी गांव सांतरूक थाना उधोग नगर को जंगल गांव सांतरूक से दस्तयाव कर गिरफतार किया गया।

News Topic : Bharatpur,Young man’s cold blood,Three accused arrested,Udyog Nagar Police Station,Bharatpur District Superintendent of Police Devendra Vishnoi

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.