भरतपुर के मुख्य बाजारों में डॉ ,सुभाष गर्ग होली की रामा-श्यामा करने पहुचे, व्यापारियों एवं सभी वर्गों के लोगों ने किया भव्य स्वागत

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

Bharatpur /राजेंद्र शर्मा जती । होली के पर्व (Holi festival) के पश्चात शुक्रवार को तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Dr. Subhash Garg) भरतपुर के मुख्य बाजारों (Markets of Bharatpur) में पहुचे जहाँ उन्होंने सभी व्यापारियों एवं वर्गों के लोगों को बधाई देते हुये ईश्वर से कामना की कि वे देश एवं प्रदेश को खुशहाल बनाऐं। उन्होंने सभी से कोरोना के संक्रमण से बचाव का आग्रह करते हुये कहा कि यह संक्रमण अभी गया नहीं है बल्कि हमें इसके बचाव के उपाय सुनिष्चित करने होंगे। उनका सभी व्यावसायिक , सामाजिक (Business, social) एवं अन्य संगठनों के लोगों ने जगह-जगह चांदी का मुकुट ,साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत (Grand welcome) किया।

यह रामा श्यामा यात्रा शहर के मुख्य बाजारों से गुजर कर पुराने बिजलीघर पहुॅचकर समाप्त हुई।
रामा -श्यामा की यात्रा की शुरूआत कुम्हेर गेट से शुरू हुई जहाँ डॉ . गर्ग ने प्रत्येक दुकान पर जाकर व्यापारियों को होली की बधाई दी और कामना करते हुये कहा कि ईष्वर उन्हें स्वस्थ्य रखें और उनके व्यापार में वृद्वि भी हो। व्यापारियों ने भी डाॅ. गर्ग को साफा अथवा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया तथा उन्हें भी बधाई दी।

रामा -श्यामा यात्रा के दौरान अलोरा होटल, पिक्चर पैलेस, राजस्थान इलेक्ट्राॅनिक्स , दीपक ब्रदर्स, श्याम मोटर हाउस , डीगीया पंसारी , रिटेल क्लाॅथ संगठन, होलसेल व्यापार संघ, सर्राफा व्यापार संघ, बडा बाजार व्यापार संघ, कोतवाली व्यापार संघ द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया जहाॅ उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे नियमित मास्क का उपयोग करें और भरतपुर के विकास में सहभागी बनें। बाद में यह रामा -श्यामा की यात्रा कोतवाली बाजार से होती हुई लक्ष्मण मंदिर पहुॅची जहाॅ राकेष गोयल , ज्ञानू करोला, रूपेष करोला , मुकेश गजक वाले, नीरज , अर्चना मैचिंग सेंटर , प्रदीप जनरल स्टोर, गिर्राज प्रसाद


,चिन्ताहरण हनुमान समिति , श्याम सिंह तुहिया, खुराना ट्रेडर्स , सेवा बैकरी, पीके ठेकेदार , पुष्पेन्द्र चैधरी , श्रीराम पंसारी, कान्हा फुटवीयर , देषराज सरंपच, धरमू सरपंच आदि द्वारा भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। इस रामा श्यामा की यात्रा में डाॅ. गर्ग के साथ नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार , कुम्हेर नगर पालिका के चेयरमैन राजीव अग्रवाल के अलावा संतोष फौजदार , सतीष सोगरवाल , संजय शुक्ला, राजेष मित्तल , हेमराज अजान, मनोज पाराषर , नरेन्द्रपाल सिंह, महाराज सिंह , भूपेन्द्र ,

राकेश मित्तल, संजय परिहार , सचिन अग्रवाल, डाॅ. गुरूदेव, लक्ष्मण, डाॅ. हेमेन्द्र, आषू गर्ग , अषोक सहना, राहुल गोयल, उदित गोयल , चेतना शर्मा , रजत गोयल, श्याम सुन्दर , अतुल मित्तल, मोहन मित्तल, वैष्य समाज के शहर अध्यक्ष रजत आर्य, हाकिम सरपंच, राकेष पहलवान, संजू हथैनी, पवन , देवो फौजदार, प्रहलाद सिंह, कौषल ठेकेदार, प्रताप पहलवान , बाबू पहलवान, राजेष बाल्मिकी , अभिषेक जैन, तरूण जैन, त्रिलोक जैन आदि थे।

News Topic : Holi festival,Dr. Subhash Garg,Markets of Bharatpur,Business, social,Grand welcome

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.