भरतपुर का सूबेदार बेटा ड्यूटी के दौरान सडक़ हादसे में शहीद

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bharatpur News । भरतपुर जिले में वैर के रहने वाले सूबेदार राजेंद्र सिंह गुर्जर (41) मंगलवार को शहीद हो गए। वे अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। सोमवार शाम सैनिक वाहन के पलटने से राजेंद्र सिंह गुर्जर घायल हो गए थे। इसके बाद मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही उनके गांव रायपुर में शोक छा गया।

अरुणाचल प्रदेश में वे 25वीं राजपूत बटालियन में तैनात थे। सोमवार शाम किसी स्थान पर उनकी गाड़ी खाई में गिर गई थी। इसके बाद उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गांव के बेटे की शहीद होने की खबर सुन मातम छा गया। इसके बाद गांव के लोग शहीद राजेंद्र सिंह के घर के बाहर एकत्रित हुए। शहीद का शव फिलहाल गुवाहाटी में रखा गया है, जहां से बुधवार को उनका शव उनके गांव लाया जाएगा। शहीद राजेंद्र के चचेरे भाई सतवीर ने बताया कि शहीद के दो बेटे और एक बेटी है। बड़े बेटे का नाम राहुल (16) है। जो कोटा में पढ़ाई कर रहा है। राजेंद्र करीब 24 साल से आर्मी में थे।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम