भरतपुर जिला कलक्टर नथमल डिडेल का जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर स्थानंतरण

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Bharatpur/राजेन्द्र शर्मा जती। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर 67 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये है।
जिसमे भरतपुर जिला कलक्टर नथमल डिडेल को जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर लगाया गया है।

जबकि उनके स्थान परं वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता नए कलक्टर होंगे।

 

भरतपुर जिला कलक्टर नथमल डिडेल का जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर स्थानंतरण होने पर उनके कार्याे की सराहना की जा रही है। उनके निवास पर
गुरूवार को सैंकडों की संख्या में सरपंच, पार्षद, व्यापारी वर्ग, ग्रामीण समाज के लोग विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व संगठन के लोग कलक्टर नथमल डिडेल का विदाई करने व स्वागत सत्कार एवं उनके कार्यो की प्रंशसा करने पंहुचे है।

शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य लोगों के द्वारा जिला कलक्टर नथमल डिडेल का माल्यार्पण एवं शाॅल ओढाकर अभिनन्दन किया गया।

जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने 4 दिसंबर 2019 को भरतपुर कलक्टर का कार्यभार संभाला था।

नथमल डिडेल का एक साल से अधिक समय का कार्यकाल रहा। उनके कार्यकाल से लगभग हर वर्ग और संगठन के लोग संतुष्ट रहे। कोरोना काल में भी उनके निर्देशन में वायरस के संक्रमण की रोकथाम में
बेहतर प्रबन्धन किया गया।

वहीं गुर्जर आन्दोलन के अलावा सरकार की योजनाओं
और विकास को गति देने में भी अहम भूमिका रही। अभिनन्दन करने वाले व्यक्तियों ने कहा कि जिला कलक्टर नथमल डिडेल के कार्यकाल के दौरान जिले की कानून व्यवस्था तो संतोषजनक रही साथ ही जिला कलक्टर नथमल डिडेल के निर्देशन में जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सराहनीय कार्य किए गए।

जिसका नतीजा यह रहा कि प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा भरतपुर जिले में कोरोना वायरस काफी हद तक नियत्रंण में रहा।

जिला कलक्टर नथमल डिडेल के निर्देशन में लाॅकडाउन के दौरान राशन किट के वितरण का कार्य बेहतर प्रबन्धन के तहत किया गया और सभी जरूरतमंद लोगों तक
राशन की किट पंहुचाई गई।

जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने एक बेहतर प्रशासनिक अधिकारी की छाप बनाई। जिला कलक्टर के द्वारा आमजन एवं सभी संगठनों की समस्याओं को बेहतर तरीके से सुनकर उनका समाधान किया गया।

उनके जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर नियुक्त होने को लेकर जिले के लोगों में निराशा की भावना भी है। जिस पर गुरूवार को उनका अभिनन्दन करने के लिए
काफी संख्या में लोग पंहुचे। लोगों के द्वारा उनके भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए उनका माल्यार्पण एवं शाॅल ओढाकर अभिनन्दन किया गया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.