
Bharatpur News। भरतपुर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को शहरी एवं ग्रामीण ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने कियोस्क धारकों से ई-मित्र के माध्यम से दी जा रही सेवाओं यथा मूल, जाति, पुलिस सत्यापन प्रमाण आदि की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने ई-मित्र प्लस मशीनों के फायदों के बारे में जानकारी लेते हुए ई-मित्र कियोस्क पर उपस्थित ग्राहकों से लिये जा रहे शुल्क एवं आ रही समस्याओं के बारे में साथ ही कियोस्क धारकों को आने वाली समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने सभी ई-मित्र केंद्रो पर नवीनतम रेट लिस्ट लगाने एवं ग्राहकों से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार ही राशि लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतो में बैंकिंग वार्ता की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने तहसील परिसर स्थित दीपक जैन ई-मित्र, बिजली घर चौराहा स्थित राजेन्द्र गोयल ई-मित्र, पंचायत समिति सेवर स्थित शेर सिंह ई-मित्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक)कमल किशोर शर्मा, पंचायत समिति सेवर प्रोग्रामर विश्वेन्द्र सिंह, सहायक प्रोग्रामर पीयूष कुलश्रेष्ठ जयकुमार सारस्वत एवं स्थानीय प्रदाता अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे।