भरतपुर द्वारा पंचायतीराज एवं जिला परिषद चुनाव को लेकर  जिला कार्यालय एवं भारतीय जनता पार्टी का जिला कंट्रोल रूम का शुभारंभ

Bharatpur News / राजेंद्र शर्मा जती । भारतीय जनता पार्टी जिला भरतपुर द्वारा पंचायतीराज एवं जिला परिषद चुनाव को लेकर  जिला कार्यालय एवं भारतीय जनता पार्टी का जिला कंट्रोल रूम गुलजार बाग भरतपुर में स्थापित किया है । जिसका उद्धघाटन आज सुबह 11 बजे सांसद रंजीता कोली एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ शैलेष सिंह ने फीता काटकर किया ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ शेलेष सिंह ने कहा कि हमने जिला परिषद में 37 में से 36 वार्डों में टिकिट दिया है। भाजपा चुनाव में पूरे जोश और होश के साथ मैदान में उतरी है।पिछली बार निकाय चुनाव में भाजपा के सदस्य कांग्रेस से ज्यादा जीते थे लेकिन प्रशासन के दुरुपयोग से हमारे बोर्ड नही बनने दिये थे लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे।और चुनाव आयोग को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे और हरेक सूचना चुनाव आयोग को देंगे।और जिला प्रमुख निश्चित रूप से भाजपा का बनेगा। कांग्रेस सरकार की नाकामियों का परिणाम जनता इस पंचायत चुनावों में देगी।और निश्चित रूप से ग्रामीण सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी।

सांसद रंजीता कोली ने कहा कि पंचायत समिति और जिला परिषद का चुनाव चुनौती के रूप में है पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनावों में जीत हासिल करनी है। भारतीय जनता पार्टी जिला भरतपुर के कार्यकर्ता की बहुत बडी ताकत है प्रत्येक पदाधिकरी एवं कार्यकर्ता को पंचायत समिति एवं जिला परिषद दोनों के ही चुनावों में मजबूती से अपनी भूमिका निभानी है । निश्चित रूप से सभी जगहों पर अपने प्रधान एवं जिला प्रमुख बनाऐगी
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी, सत्येन्द्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र राजू कटारा, जिला महामंत्री भगवान दास शर्मा,बिर्ज़ेश अग्रवाल, जिला मंत्री प्रेमपाल सिंह,मुकेश सिंघल ,राजेन्द्र गुर्जर, जिला प्रवक्ता नरेश सेन ,पूर्व जिला महामंत्री कीर्ति सिंह,,अन्नू सिंह,, वविता सैनी आदि उपस्थित थे ।