भरतपुर में ग्राम विकास अधिकारियों ने काले कपडे पहनकर वादाखिलाफी आक्रोश रैली निकाल कर , जिला कलेक्ट्रेट के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर  / राजेंद्र शर्मा जती।  भरतपुर में राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ (पंजी) जयपुर के आव्हान पर भरतपुर ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा ग्राम विकास अधिकारियों ने काले कपडे पहनकर वादाखिलाफी आक्रोश रैली निकाल कर जिला कलेक्ट्रेट के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में जिला आलोक रंजन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि आज सभी ग्राम विकास अधिकारी काले कपडे पहन कर सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी आक्रोश रैली निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है।प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 के दौरान आंदोलन ग्राम विकास अधिकारी संघ से 1 अक्टॅूबर 2021 को किए गए समझौते में 15 नवम्बर तक मांगों पर सकारात्मक आदेश जारी नहीं करने पर संगठन द्वारा माह दिसम्बर में पुनः आंदोलन किया गया जिसमें संगठन के साथ 11 दिसम्बर 2021 को मंत्री के द्वारा हस्ताक्षरित समझोता करते 30-45 दिवस में मांगों पर आदेश जारी करने का आश्वासन दिया था।

मुख्यमंत्री समझोते कको 9 माह तथा मंत्री के समझोते को 6 माह से अधिक समय हो चुका है लेकिन अभी तक हमारी मांगे पूरी नही हुई है। हमारी 8 सूचीय मांगों पूरी की जाए । हमारी मांगे है। ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की पांचवें व छटे वेतन आयोग की वेतन विसंगति दूर कर ग्रेड पे 3600 किया जाए, 9, 18 तथा 27 वर्ष की सेवा पर एसीपी के स्थान पर 8,16 , 24 एवं 32 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति पद का वेतनमान स्वीकृत किया जाए, नए पद स्वीकृत करना, ग्राम विकास अधिकारी के पद पर लंबित पदोन्नतियां करना तथा रिव्यू डीपीसी करना, ग्राम पंचायतों में विविध ऑनलाइन कार्यो के संबंध में प्रशिक्षण एवं संशाधन उपलब्ध करवाना आदि मांगे है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.