भरतपुर स्लीपर कोच सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई,20 घायल

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur News /राजेंद्र शर्मा जती।आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव बहनेरा और बरसो के बीच सीएनजी पेट्रोल पंप के निकट बुधवार रात्रि करीब सवा सात बजे आगरा से जयपुर की ओर जा रही एक स्लीपर कोच बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुस गई।

घटना में बस में सवार 20 सवारियां घायल हो गईं, जबकि अन्य कई के छुटपुट चोटें आईं। सूचना मिलने पर सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं कई घायल सवारियां निजी अस्पतालों में उपचार कराने के लिए चली गईं।

सेवर थाना के रीडर जीतराम ने बताया कि वीरेंद्र ट्रेवल्स बस आगरा से जयपुर जा रही थी। उसमें करीब 50 सवारियां सवार थीं। वहीं बरसो और बहनेरा के बीच सीएनजी पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे एक ट्रेलर खड़ा हुआ था, तेज गति में आ रही बस अचानक वहां खड़े ट्रेलर से टकरा गई। घटना से बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकलवाया एवं साथ ही पुलिस कंट्रोल को सूचना दी।

जिस पर पुलिस टीम ने पहुंच कर घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। हैड कांस्टेबल जीतराम शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बस में सवार करीब 20 सवारियों के चोटें आई हैं।

जिनमें से 14 घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष लोग निजी अस्पतालों में उपचार कराने के लिए चले गए।

बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर बस के सामने कोई आवारा पशु आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और सामने खड़े ट्रेलर में बस अनियंत्रित होकर जा घुसी।

इन 14 घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
हैड कांस्टेबल जीतराम शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में घायल 12 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.