Bharatpur\राजेन्द्र शर्मा जती । संभागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल ने रविवार को रीको रोड स्थित बलदेव ऑक्सिजन फिलिंग प्लांट एंव राह स्तिथ चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।
.भ्रमण के दौरान संभागीय आयुक्त बरवाला ने ऑक्सिजन प्लांट का गैस सिलेंडर वितरण रिकॉर्ड रजिस्टर के निरीक्षण के साथ ही उन्हेंने उपस्थित कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे ऑक्सिजन गैस सिलेंडरों के आवक- जावक का पूर्ण रिकॉर्ड संधारण रखें।
आयुक्त ने निर्देश दिए कि अलॉटमेंट का रिकॉर्ड रखने के साथ ही वे बिना अधिकृत अनुमति के किसी को ऑक्सिजन न दें।
इसके पश्चात आयुक्त बेरवाल ने सीमावर्ती रारह चेक पोस्ट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग करें और रेकॉर्ड संधारण करें एवं निजी वाहन से जिले में आ रहे व्यक्तियों की 72 घंटे की अवधि की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अथवा होम क्वारंटाइन की पालना होने की शर्त पर ही अनुमत करें।