रेलवे यार्ड में क्लिंकर की लोडिंग एव अनलोडिंग को स्थाई रूप से बन्द कराने की मांग को लेकर जिला कलक्टर हिमान्शु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा

liyaquat Ali
1 Min Read

Bharatpur News/राजेन्द्र शर्मा जती । भरतपुर के रेलवे यार्ड में सीमेंट में मिलाये जाने बाले मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक क्लिंकर की लोडिंग अनलोडिंग को बंद कराने की दिशा में बरती जा रही लापरवाही ब अनसुनी से नाराज ब आहत लोगो मे अब बढ़ता जा रहा है आक्रोश।

क्लिंकर की समस्या से तरह तरह की बीमारियों को झेलने के लिए मजबूर महिलाओं ब पुरुषों ने शुक्रवार को बड़ी संख्या में एकत्रित होकर लोहागढ़ संघर्ष समिति के वैनर तले जिला प्रशासन भवन के सामने किया बिरोध प्रदर्शन और प्रशासन को सौपा एक ज्ञापन भी।

गौरतलब है कि इस क्लिंकर की समस्या के समाधान के लिए परेशान लोग पहले भी प्रशासनिक स्तर पर अपनी समस्या को उजागर कर समाधान की कर चुके है मांग लेकिन आश्वासन के वावजूद आज तक क्लिंकर की लोडिंग अनलोडिंग को रोकने की दिशा में नही उठाया गया कोई कदम।

लगता है मल्टीनेशनल कम्पनियों के स्वार्थो की पूर्ति के लिए हजारों लोगों के स्वास्थ्य से हो रहे खिलवाड़ के आगे जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों ने भी साध ली है चुप्पी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.