भरतपुर, । राजेन्द्र जती ) भरतपुर में मंत्री डाॅ. जसवंत सिंह यादव श्रम , कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता सर्किट हाउस में विधायक विजय बंसल मेयर शिवसिंह भोंट सरपंच मोहन रारह महामंत्री भगवानदास शर्मा शिवानी दायमा सहित अनेक कार्यकताओ ने किया स्वागत। श्रम विभाग में भ्रस्टाचार की गई जमकर शिकायत। आम लोगो ने भी दिए ज्ञापन। विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने की रखी मांग। सम्भागीय श्रम आयुक्त ओ पी सहारण के ट्रांसफर पर भाजपा नेताओ की दोराय विधायक पक्ष ट्रांसफर नही करने के पक्ष में जबकि दूसरा गट ट्रांसफर के पक्ष में। मंत्री असमंजस में विभाग में कैसे रुकेगा भ्रस्टाचार।
मंत्री यादव ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण।
