
भरतपुर/ राजेंद्र शर्मा जती। राज्य सरकार द्वारा पर्यटन के धार्मिक मंदिरों को जोडकर विदेशी के साथ ही स्थानीय पर्यटन को बढावा देने के लिए भरतपुर जिला मुख्यालय स्थित श्री बिहारी जी मंदिर में महाआरती एवं भजन संध्या का आयोजन मंगलवार को सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के सानिध्य में किया गया।
इस अवसर पर सम्भागीय आयुक्त वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की पहल पर भरतपुर के श्री बिहारी जी मंदिर में महाआरती एवं भजन संध्या का शुभारम्भ मंगलवार से किया जा रहा है। इस आयोजन से आमजन में धार्मिक आस्था के साथ ही धार्मिक वातावरण भी तैयार होगा एवं लोगांे की मानसिकता में भी बदलाव आयेगा जिससे मानवीय दृष्टिकांेण को बढावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भरतपुर के प्राकृतिक, ऐतिहासिक स्थलांे के साथ ही धार्मिक स्थल भी पर्यटन के मानचित्र पर उभर कर सामने आयेंगे जिससे पर्यटकों को भरतपुर में ठहरने का भी मौका मिलेगा तथा घरेलु पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम में पर्यटन विभाग की संयुक्त डाॅ. पुनीता सिंह ने आयोजनों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन स्थलों के साथ धार्मिक स्थलों को जोड़कर विकास के लिए कार्ययोजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों से कोरोनाकाल में विदेशी पर्यटकों की आवाजाही नहीं होने के साथ ही आय में कमी हुई है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन एवं देवस्थान विभाग के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन से धार्मिक स्थलों को जोड़कर घरेलु पर्यटन को बढावा देने के साथ ही स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति से उनको बढ़ावा मिलेगा। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा बिहारी जी मंदिर के दर्शन किये।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह सहित विभिन्न धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं भक्तजन एवं श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।