Bharatpur: लाॅकडाउन की गाइडलाइन की प्रभावी पालना सुनिश्चित करायें: भजन लाल जाटव

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read
राज्य मंत्री जाटव जिले के आला अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस मे मीटिंग लेते हुए

Bharatpur। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने आलाअधिकारियों के साथ गुरूवार को कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन की गाइडलाइन की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

गृह रक्षा राज्य मंत्री जाटव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की प्रभावी नियंत्रण के लिए बेहतर प्रबंधन किये जाने के कारण राज्य में संक्रमण के फैलाव की स्थिति नियंत्रण में रही है तथा संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर क्षेत्रीय विधायक निधि कोटे से समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें चिकित्सकीय उपकरणों, आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट एवं आर्थिक रूप से गरीब एवं पिछडे लोगों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने जिले के भामाशाहों से अपील की है कि वे इस आपदा की घडी में दिल खोलकर राज्य सरकार का सहयोग करें जिससे राज्य में चिकित्सा की आधुनिक तकनीक विकसित की जा सके।

इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के.के गोयल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कप्तान सिंह मौजूद रहे।
गृह रक्षा राज्य मंत्री जाटव ने संक्रमित रोगियों के जाने हाल राज्य मंत्री जाटव ने आरबीएम चिकित्सालय परिसर स्थित कोविड-19 वार्डों का आकस्मिक दौरा कर रोगियों का हौसला अफजाही किया।

उन्होंने चिकित्सालय के पुराने ट्रोमा यूनिट में संचालित ओपीडी एवं सैम्पलिंग सेन्टर की व्यवस्थाऐं देखी। इसके पश्चात राज्य मंत्री ने कोविड वार्डों में जाकर कोविड संक्रमित रोगियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिये।

दौरे के समय अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के.के गोयल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ जिज्ञासा साहनी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कप्तान सिंह, वार्ड प्रभारी डाॅ विवेक भारद्वाज, ऋषि बदनपुरा साथ रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.