Bharatpur/राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आगामी बारिश के मौसम को मद्देनजर रखते हुए शहर की परम्परागत ड्रेनेज सिस्टम एवं जलभराव क्षेत्रों का नगर निगम के अधिकारियों के साथ बुधवार को भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलक्टर गुप्ता को शहर के अटलबंध क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से अवगत कराते हुए नगर निगम आयुक्त डाॅ. राजेश गोयल ने बताया कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या के निस्तारण हेतु 9 पम्प लगाये हुए हैं जिनसे क्षेत्र में जलभराव होने की स्थिति में अतिरिक्त जल को फ्लड कंट्रोल ड्रेन में डाल दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस ड्रेन में क्षेत्र की निकटवर्ती पैराडाईज काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी, तिलक नगर सहित अन्य काॅलोनियां से बरसात की वजह से होने वाले जल भराव की निकासी का प्रावधान किया हुआ है।
जिला कलक्टर ने हीरादास स्थित कुण्डा के जलभराव की स्थिति एवं पम्पहाउस का भी अवलोकन किया तथा स्टेडियम नगर एवं लोहागढ़ स्टेडियम में भरे पानी का जेसीबी द्वारा ढ़लान देकर जलभराव की समस्या को दूर करने के निर्देश दिये जिससे क्षेत्र के आसपास की काॅलोनियों में कचरा इकट्ठा न हो सके। उन्होंने चांदपोल एवं जघीना गेट के जलभराव के स्थलों का भी अवलोकन कर नगर निगम के अधिकारियों को जलभराव की समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये।
नगर निगम आयुक्त डाॅ. गोयल ने बताया कि शहर की जलभराव समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 200 करोड़ रूपये की राशि से नया ड्रेनेज प्लान तैयार कराया जा रहा है जिसका निजी कम्पनी द्वारा ड्रोन के माध्यम से बहुउद्देश्यीय ले-आउट प्लान तैयार करा लिया गया है।
भ्रमण के दौरान नगर निगम अधिशाषी अभियंता विनोद चैहान, सहायक अभियंता निशा जिंदल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।