Bharatpur : हाईवे पर ट्रक चालकों से पुलिसकर्मी कर रहे अवैध वसूली, वीडियो वायरल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo - Bharatpur S.P Office

Bharatpur News/राजेन्द्र शर्मा जती ।भरतपुर जिले की नगर थाना पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देर रात को सडकों से गुजरने वाले ट्रकों से पुलिस कर्मी किस तरह अवैध बसूली करते है व् बसूली देने से इंकार करने वाले ट्रक चालकों को ट्रक को बंद करने की धमकी भी दी जाती है लेकिन पुलिस कर्मियों की इस करतूत से परेशान एक ट्रक ड्राइवर ने अपने मोबाइल से वीडियो बना डाला और वायरल कर दिया।


मामला नगर थाना इलाके का है जहाँ विगत 21 सितम्बर की रात को पुलिस कर्मी वहां से गुजरने वाले ट्रकों से अवैध बसूली कर रहे थे तभी वहां से होकर डीग उपखण्ड के गाँव गिरसे निवासी ट्रक ड्राइवर सतवीर सिंह भी ट्रक में सामान लेकर अलवर से नगर होते हुए मथुरा जा रहा था जहाँ वह पुलिस कर्मियों की अवैध बसूली से काफी परेशान था इसलिए उसने उस रात अपने मोबाइल का कैमरा चालु कर जेब में रख लिया और पुलिस कर्मियों की करतूत उस कमरे में कैद हो गयी।


वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है की जब ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर जा रहा होता है तब पुलिस कर्मी गाडी में आते है और ट्रक को रोककर एंट्री यानि रूपये देने की मांग करते है लेकिन जब ड्राइवर रूपये देने से इंकार कर देता है तो पुलिस कर्मी उसे ट्रक से नीचे उतारकर उस पर रूपये देने का दबाब डालते है और नहीं देने पर ट्रक को थाने लेजाकर बंद करने की धमकी देते है।

इनकी जुबानी

ट्रक ड्राइवर सतवीर सिंह के मुताविक ट्रक वालों से हर थाने वाले अवैध बसूली करते है उसकी तरह उससे भी पुलिस कर्मी रोजाना रूपये ले रहे थे जिससे वह काफी परेशान था इसलिए उसने उस रात अवैध बसूली करने वाले पुलिस कर्मियों का वीडियो बना लिया | जब पुलिस कर्मियों को शक हुआ की ड्राइवर पुलिस का वीडियो बना रहा है तो उसका मोबाइल छीन लिया व् उसके रूपये भी छीन लिए जो अभी तक नहीं लौटाए है।

सतवीर सिंह,ट्रक ड्राइवर

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम