भरतपुर जिला कलक्टर ने एनएच-21 पर दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों की पूछी कुशलक्षेम निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक यात्री की मौत, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती ।भरतपुर में एनएच-21 आगरा-जयपुर हाइवे पर हलैना के ग्राम झालाटाला के निकट मंगलवार को प्रातः एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता घटना में घायल यात्रियों से मिलने हलैना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे।

जिला कलक्टर गुप्ता ने दुर्घटना में घायलों एवं उनके परिजनों से स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी ली तथा चिकित्सकों को घायलों की निःशुल्क जांच एवं बेहतर उपचार तत्काल शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद के निवासी मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि हलैना थाना पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर एम्बूलेंस से हलैना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया जहां से गम्भीर रोगियों को जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।

गौरतलब है कि मंगलवार को प्रातः हलैना थाना के ग्राम झालाटाला के पास लखनऊ से आगरा होते हुए जयपुर के लिए जा रही एक निजी बस ट्रैक्टर ट्रॉली से ओवरटेक करते समय संतुलन खोकर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई जबकि दबने से उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद के थाना उतराओ निवासी दूधनाथ की मौत हो गई।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.