भरतपुर बस दुर्घटना दुखद घटना है घायलों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे डॉ सुभाष गर्ग

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती ।भरतपुर जिले की बयाना इलाके में पटवारी परीक्षार्थियों से भरी हुई बस करौली जा रही थी उस समय वह पलट गई जिसके बाद घायलों को बयाना अस्पताल भर्ती कराया गया उसके बाद करीब 18 घायलों को भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया ।घटना की सूचना मिलते ही चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग आरबीएम अस्पताल पहुंचे और वहां पर घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली ।

डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि बड़ी दुखद घटना है परीक्षार्थियों की भरी हुई बस पलट गई जिसमें करीब 50 लोग घायल हुए हैं और एक की मृत्यु हुई है ।

इस घटना को लेकर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर गए थे स्थिति का जायजा लिया है। फिलहाल बयाना से भरतपुर के लिए 18 लोगों को रेफर किया गया है ।

जिनमें से कुछ प्राइवेट अस्पताल चले गए और कुछ को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।इस मौके पर चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने चिकित्सा विभाग के तमाम डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया और उन्हें निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, भर्ती मरीज के परिजनों को खाने पीने की व्यवस्था का उचित इंतजाम किया जाएगा और एक डॉक्टरों की टीम भी गठित की गई है जो यह निर्णय करेगी कि ज्यादा घायल हुए मरीजों को जयपुर के लिए भेजा जाएगा

जयपुर में भी एसएमएस हॉस्पिटल के प्रिंसिपल से बात हो चुकी है वहां अलर्ट कर दिया गया है ज्यादा गंभीर हुए घायलों को जयपुर भेजने की भी व्यवस्था की जाएगी, निरीक्षण करने के दौरान सीएमएचओ मनीष चौधरी एडीएम सिटी रघुनाथ खटीक सहित आरबीएम हॉस्पिटल के तमाम डॉक्टर मौजूद थे, इसके बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई आरबीएम अस्पताल पहुंचे

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.