भरतपुर के अव्यांश सिंह वेस्टर्न प्रोविंस प्रीमीयर लीग में खेलने के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हुए

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read
Avyansh Singh

Bharatpur News /राजेन्द्र शर्मा जती | भरतपुर जिले के 16 वर्षीय युवा क्रिकेट खिलाड़ी अव्यांश सिंह (Avyansh Singh) ओपनर बैट्समैन साउथ अफ्रीका(South Africa) की वेस्टर्न प्रोविंस प्रीमियर लीग (Western Province Premier League) में खेलने के लिए दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से साउथ अफ्रीका के लिए रात्रि 9:00 बजे की फ्लाइट से रवाना हुए।

जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि साउथ अफ्रीका की वेस्टर्न प्रोविंस प्रीमीयर लीग में खेलने के लिए 5 लाख रुपये का करार हुआ है तथा कल दिल्ली एयरपोर्ट पर अव्यांश सिंह को छोड़ने उनके आजीवन स्पोर्ट्स स्पॉन्सर श्रीमती गरिमा चौधरी सीईओ क्लिकज़ मीडिया सर्विसेस साथ मे उपस्थित रही एवं उनके परिवार जन भी उपस्थित रहे ।

यह लीग साउथ अफ्रीका की सबसे प्रमुख लीग है इस क्लब ने इंडिया आकर बेंगलुरु में ट्रायल आयोजित की थी ट्रायल में लगभग पूरे हिंदुस्तान से तीन हजार खिलाड़ी आए थे।

उन सब मे से केवल दो खिलाड़ी का ही चयन किया गया है एवं पूरे उत्तर भारत के एकमात्र अव्यांश सिंह का चयन किया गया है तथा इस लीग में अच्छा प्रदर्शन किया गया तो आगे का कांटेक्ट 5 साल के लिए होगा एव समस्त सुविधाएं क्लब द्वारा दी जाएंगी।

अव्यांश सिंह पूर्व में राजस्थान का सीनियर कैंप कर चुके हैं एवं अंडर-16 राजस्थान खेल चुके हैं तथा अंडर-19 का भी राजस्थान कैम्प कर चुके हैं एवं कई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन कर चुके हैं।

इस तरह का करार भरतपुर जिले से पहली बार किसी खिलाड़ी का हुआ है अव्यांश के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय पर मिठाईयां बांटी एवं अव्यांश को बधाइयां दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की समारोह में संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, राजेश शर्मा संयुक्त सचिव लक्ष्मी नारायण, राकेश मित्तल एवं कोषाध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी तथा सदस्य नीरज शर्मा, संजय लवानिया, रवि कुमार, मंगल सिंह, पिंटू एवं एस.आर क्रिकेट एकेडमी के संचालक अवधेश खटाना तथा अधिक संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.