Bharatpur/ राजेंद्र शर्मा जती। भरतपुर के आबकारी थाना कुम्हेर क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला, छापर मोहल्ला एवं धोबी घट्टा में सोमवार को ईओ प्रकाश मीणा के नेतृत्व में अवैध देशी हथकढ़ शराब बनाने के ठिकानों पर की गई।
छापामारी की कार्यवाही में भारी मात्रा में वाश को नष्ट कर भट्टियों को तोड़ने के अलाबा अवैध हथकढ़ शराब जप्त कर एक महिला सहित चार जनो को किया गया गिरफ्तार।
जिला आबकारी अधिकारी शिव सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक भरतपुर बालकृष्ण शर्मा ब पीओ सतीश कुमार ने बयाना ब भरतपुर के आवकारी जाब्ते के साथ की दविश की इस कार्यवाही में 30 हजार लीटर वाश ब करीब 28 ड्रम भटियों को मौके पर ही नष्ट किया।
बताया गया कि कुम्हेर में पहली बार पंजाबी मोहल्ले में शराब कारोबारियों के घर पर दबिश देकर करीब 116 लीटर हथकढ़ शराब जप्त कर मौके से एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।