भाजपा ने मुख्यमंत्री गहलोत का जलाया पुतला किया प्रदर्शन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur news / राजेंद्र शर्मा जती । आज कांग्रेस के प्रदेश आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से आज जिला कलेक्ट्रेट पर डीजल पेट्रोल की बढ़ी हुई दरों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन देने से पहले भाजपा की तरफ से किला स्थित शहीद स्मारक के पास प्रदेश मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर डीजल पेट्रोल पर वैट कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

भाजपा ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश हरियाणा इन जिलों में पेट्रोल डीजल पर वैट कम है ।लेकिन कांग्रेस की सरकार ने चार बार डीजल पेट्रोल पर वैट बढ़ाया है दिया है ।

जिससे प्रदेश की जनता को भारी नुकसान हो रहा है। और राजस्थान की सीमा पर लगे हुए बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंप संचालकों को भारी नुकसान हो रहा है । भाजपा के पदाधिकारी गिरधारी तिवारी ने कहा कि राजस्थान सरकार जनता की क्यों नहीं सुनती।

जब यूपी एमपी हरियाणा में पेट्रोल कम दाम पर है तो राजस्थान में इतना महंगा क्यों है । पेट्रोल पंप संचालक दस से 20 50 लीटर तक ही पेट्रोल डीजल बेच पाते हैं । ऐसे में उन को भारी नुकसान हो रहा है।

भाजपा के सभी पदाधिकारी आज किला स्थित वहां पर इकट्ठा हुए और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अर्थी निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया और शहीद स्मारक के पास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया ।इस मौके पर काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम