Bharatpur News। पुलिस थाना अटलबन्ध क्षेत्र में स्थित एक बालगृह से बीती रात कुकर्म का शिकार एक बच्चा रहस्यमय ढंग से गायब हो गया है जबकि बालगृह संचालको का कहना है कि बीती देर रात बालगृह से 3 बच्चे भाग गए।
बीती रात हुई इस घटना को संचालक ब इंचार्ज ने लगभग 12 घण्टो तक छुपाए रखा। मामला शहर के नीमदा गेट स्थित कृष्णा बाल गृह का है।
सोमवार दोपहर में सामाजिक कल्याण विभाग, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन और पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई जिसके बाद सभी विभाग के अधिकारी कृष्णा बाल गृह पहुंचे। इन भागे तीनो बच्चो में एक बच्चा वह भी है जिसके साथ 2 माह पहले बाल गृह के संचालक ने कुकर्म किया था और इस बच्चे का ख़ास तौर पर ध्यान रखे जाने के निर्देश थे।
मामले को लेकर सूत्रों ने आशंका प्रकट की है कि कही ऐसा न हो कि कुकर्म पीड़ित बच्चे को रास्ते से हटाने के लिए किसी साजिश के तहत इन तीन बच्चो को बालगृह से फरार कराया गया हो ताकि कुकर्म के आरोपियो को बचाया जा सके।
सूत्रों ने अपनी बात को ठोस आधार देने के लिए ये तर्क भी दिया है कि बालगृह से फरार इन 3 बच्चो में से जब 2 बच्चो के हरियाणा के फरीदाबाद में होने की जानकारी मिल गई है तो फिर कुकर्म पीड़ित बच्चे का सुराग क्यों नही लगा है। सूत्रों ने मामले को पूरी तरह से सन्देह के घेरे में बताया है।
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों…
पत्रकारों के काम में बाधा डालने पत्रकारों को धमकाने वाले और पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों…
टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल महिलाओं एवं बच्चों में सुपोषण, एनीमिया की स्क्रीनिंग व उपचार…
पशुपालन विभाग द्वारा नंदीशाला के आनलाइन आवेदन आमंत्रित
आम आदमी पार्टी ने उनियारा शहर मैं पुराना बस स्टैंड के पास आम आदमी पार्टी…
तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख से तभी मुक्ति मिल सकती है, जब हम जागरूक…
This website uses cookies.