
Bharatpur news/ राजेन्द्र शर्मा जती।भरतपुर में अटल बंद थाना पुलिस ने जून माह में नीमदा गेट स्थित बाल गृह से फरार हुए तीसरे बालक को भी दस्तयाब कर लिया। वहीं दो बालकों को पुलिस पहले ही दस्तयाब कर चुकी थी। इस मामले की गंभीरता यह थी कि फरार हुए तीसरे बालक के साथ कुछ दिनों पूर्व एक बाल गृह संचालक द्वारा आप्राकृतिक शोषण का मामला पुलिस में दर्ज हुआ था। नीमदा गेट स्थित बाल गृह में आवासरत तीन बच्चे 13 जून को फरार हो गए थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जिनमें से दो बच्चैं को पुलिस ने फरीदाबाद सीडब्ल्यूसी के माध्यम से 14
जून को ही दस्तयाब कर लिया था। लेकिन तीसरे बच्चे का पुलिस को पता नहीं
लग पा रहा था। सबसे ज्यादा दिक्कत की बात यह थी इस तीसरे बच्चे के साथ
हाल ही एक बाल गृह के संचालक के द्वारा आप्राकृतिक शोषण करने का मामला
सामने आया था। जिसके सबंध में थाना मथुरा गेट पर मामला भी दर्ज कराया गया था और उसकी जांच चल रही थी। इस घटना का आरोपी भी तभी से फरार चल रहा है।
आप्राकृतिक शोषण की घटना के बाद इस बच्चे को नीमदा गेट स्थित बाल गृह में आवासरत कराया गया था। ऐसे में इस बच्चे के फरार होने पर लोगों में अलग
अलग चर्चाए बनी हुई थी कि लोगों को इस बात का भी अन्देशा हो रहा था कि
कहीं इस बच्चे के साथ किसी प्रकार की अनहोनी ना हो गई हो। आखिरकार पुलिस को बच्चे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने इस बच्चे को दस्तयाब कर लिया जिस पर सभी ने राहत की संास ली। थाना अधिकारी अटल बंद राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि 13 जून को नीमदा गेट स्थित कृष्णा बाल गृह से तीन बच्चे फरार हो गए थे।
इनमें से दो बच्चों को फरीदाबाद सीडब्ल्यूसी के माध्यम फरार होने
के अगले ही दिन दस्तयाब कर लिया गया था। वहीं तीसरा बच्चा नहीं मिल पाया था जिसकी गंभीरता से तलाश कराई जा रही थी। वहीं तीसरे बच्चे की सूचना मिलने पर उसे कानपुर देहात के कोरिया मंगल गांव से दस्तयाब कर लिया।
फिलहाल बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जा रहा है। फरार हुए बच्चैं ने बताया कि उन्है बाल गृह में असुविणाए हो रही थी उनका मन नहीं
लग रहा था। जिसके कारण वो बाल गृह से निकल गए थे।