सहायक उपनिरीक्षक रामवीर सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते रँगे हाथों गिरफ्तार किया

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर (राजेन्द्र शर्मा जती)।  आरबीएम पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रामवीर सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते बुधवार को भृष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भरतपुर टीम ने रँगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।

ये कार्यवाही परिवादी रामेश्वर जाटव व उसकी बहिन इन्दू की शिकायत पर एसीबी के एएसपी महेश मीणा के नेतृत्व में स्पेशल यूनिट इंचार्ज श्रवण कुमार विश्नोई की टीम ने की। एसीबी टीम द्वारा रामवीर एएसआई के घर एवं अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली गई ।

पता चला है कि ब्यूरो की कार्यवाही की भनक लगते ही चौकी प्रभारी पुलिस चौकी के एक कमरे में छुप गया और अंदर से कुंडी बन्द कर ली लेकिन ब्यूरो की टीम
ने कमरे के दरवाजे को तोड़कर चौकी प्रभारी को कमरे से बाहर निकाला।

व्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि पुलिस थाना सेवर के धर्मपुरा गाव निबासी परिवादी रामेश्वर जाटव ब उसकी बहन इंदु ने व्यूरो में इस बात की शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी चौकी प्रभारी
सहायक उपनिरीक्षक रामवीर सिंह उनके द्वारा पुलिस थाना मथुरागेट में दर्ज कराये गए एक प्रकरण में विरोधी पक्ष के खिलाफ चालान पेश करने तथा परिवादी
पक्ष के खिलाफ विरोधी पक्ष की तरफ से दर्ज कराए गए मामले में परिवादी पक्ष के लोगो के नाम निकाल देने की एवज में बतौर रिश्वत 20 हजार रुपयो की मांग की जा रही है। व्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि
30 नवम्बर को शिकायत के सत्यापन के बाद आज आरोपी चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रामवीर सिंह को रँगे हाथो गिरफ्तार कर उससे रिश्वत की राशि को
बरामद कर लिया गया।

टस एसीबी टीम कार्यवाही में एएसपी महेश मीणा के अलावा टीएलओ श्रवण कुमार निरीक्षक व रीतरामसिंह एचसी, हरभानसिंह रीडर, विनोदसिंह, सुशीलसिंह, रीतेशकुमार, परसराम, दिलीप, सुरेश, देवेन्द्रसिंह सभी
कांस्टेबिल, कल्पना कनिष्ठ सहायक मौजूद रहे ।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.