तीस हजार की रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार

liyaquat Ali
1 Min Read

Bharatpur News / Dainik reporter : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर (ACB Jaipur) की टीम ने नगर (Nagar) थाने में तैनात एएसआई (ASI)को 30 हजार रुपए की नकद रिश्वत (bribe) की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के डीएसपी चित्रगुप्त ने बताया कि आरोपी एएसआई पूरन सिंह ने फतेहपुर कला निवासी पतराम प्रजापति से जानलेवा हमले के मामले में दर्ज मुकदमे में दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करने की धारा 307 लगाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।

इस पर परिवादी पतराम प्रजापति ने शिकायत दर्ज कराने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गोपनीय सत्यापन कराया, जो सही पाया।

शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पूरी तैयारी के साथ परिवादी पतराम प्रजापति को नगर थाने में एएसआई पूरन सिंह के पास 30 हजार रुपए की राशि के साथ भेजा।

जहां परिवादी पतराम ने जैसे ही रिश्वत के 30 हजार रुपए एएसआई पूरन सिंह को दिए और इशारा किया

इससे पहले ही तैनात ब्यूरो की टीम ने आरोपी एएसआई पूरन सिंह को 30 हजार रुपए की घूस की राशि सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.