अरुण कुमार चौधरी ने भरतपुर रेंज पुलिस का नाम रोशन किया

Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर के सेवर पुलिस थाने पर तैनात पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार चौधरी एसएचओ ने अपनी कार्यकुशलता से राजस्थान पुलिस के साथ भरतपुर रेंज पुलिस का भी नाम किया रोशन।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

केंद्रीय गृहमंत्री के पदक के लिए गृह मंत्रालय की तरफ से “जाँच में उत्कृष्टता के लिए”  देशभर से चुने गए 152 पुलिस अधिकारियों की सूची में चौधरी का नाम है शामिल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अरुण कुमार चौधरी को इस पदक से किया जाएगा सम्मानित। देशभर से चुने गए 152 पुलिस अधिकारियों की इस सूची में चौधरी सहित राजस्थान के 9 पुलिस अधिकारियों के नाम है शामिल।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने पदक के लिए राज्य से चुने गए सभी 9 अधिकारियों को दी है बधाई। चौधरी को मिली इस उपलब्धि के बाद भरतपुर पुलिस रेंज के बेड़े में भी है खुशी का आलम।