मारपीट व देशी बम फैंकने के मामले का आरोपी गिरफ्तार

liyaquat Ali
5 Min Read

भरतपुर (राजेन्द्र जती)। पुलिस अधीक्षक जिला भरतपुर अनिल कुमार टाक ने बताया कि बीनारायणगेट निवासी जगदीश पुत्र पंचमराम शर्मा ने गांव हेलक थाना कुम्हेर निवासी पुष्पेन्द्र कुमार व 4-5 अन्य के विरूद्ध एकराय होकर प्रार्थी व परिजनों के साथ मारपीट कर देशी बम (हथगोला) फैंककर घायल कर देने का एक मामला 25 मई 2018 को थाना मथुरागेट पर पंजीबद्ध कराया था।
अमरे सिंह उ0नि0 द्वारा दौराने अनुसंधान उक्त मामले के नामजद आरोपी पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र देवीराम गुर्जर निवासी हेलक थाना कुम्हेर को गिरफतार किया गया है।
5 गौतस्करों को गिरफ्तार कर 6 गौवंश को कराया मुक्त
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज थाना सीकरी को जरिये मुखविर सूचना मिली कि कुछ गौतस्कर पैदल-पैदल गौवंश को गौवध के लिये गांव पचलेडी होते हुये हरियाणा की तरफ ले जा रहे हैं।
टांक ने बताया उक्त सूचना पर थानाधिकारी नरेश पोवाल मय जाप्ता द्वारा बताये स्थान पर पहुंच नाकाबन्दी की तो दो बाईक सवार गौवंश से आगे रैकी कर आते हुए दिखाई दिये। मोटरसाइकिल सवार व गौवंश को ले जाने वाले गौतस्करों को पकडकर उनसे नाम-पता पूछा तो उन्होंने शरीफ पुत्र सुबद्धी, अख्तर पुत्र छोटल्ली, सूबेदीन पुत्र टुन्डू, हासम पुत्र सूबेदीन मेव निवासियान नांगल थाना कैथवाडा व शाहरूख खान पुत्र मजीद निवासी गुलपाडा थाना सीकरी होना बताया।
पुलिस द्वारा मौके से 2 गाय, 4 बछडा (कुल 6 गौवंश) को मुक्त कराकर सेवल मंदिर गौशाला के सुपुर्द किया गया तथा गौतस्करों को गिरफतार कर दोनों मोटरसाईकिलों को जप्त कर सीकरी थाने पर मुकदमा पंजीबद्व किया गया है।
गौवध करते हुये 1 जने को धर दबोचा,30 किलो गौमांस बरामद
टांक ने बताया कि शनिवार को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि गांव ककराला में नवाब टिकरिया के मकान पर कुछ लोग गौकसी कर रहे हैं। उक्त सूचना पर थानाधिकारी नरेश पोवाल मय जाप्ता द्वारा सांकेतिक स्थान पर दबिश दी गई जहां खड़े 8-10 व्यक्ति जो गौमांस का बटबांट कर रहे थे पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे।
उन्होंने बताया कि पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा कर मौके से एक गौतस्कर को पकड लिया तथा अन्य व्यक्ति गांव की सकरी गलियों का फायदा उठाकर भाग गये। पकडे हुए गौतस्कर से नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम सलीम पुत्र आसम मेव निवासी रनियाला थाना सीकरी बताया।
मौके पर 30 किलो गौमांस, गाय के अवशेष, एक छुरा, एक कुल्हाडी, दो दरांत तथा मीट काटने का लकडी का गट्टा मिले। जिनको मौके से जप्त कर थाने पर मुकदमा पंजीबद्ध कर फरार गौतस्करों की तलाश जारी है।
13 पशुओं को मुक्त कर पिकअप गाडी को किया जप्त,एक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना बयाना के कैलाचंद उ0नि0 द्वारा गस्त व नाकाबंदी के दौरान थाने के सामने एक पिकअप को रूकवाकर चैक किया तो उक्त गाडी में 8 भैंस व 5 पाडा (कुल 13 पशु) निर्दयता पूर्वक ठसाठस भरे हुये मिले। जिस पर पिकअप गाडी के चालक मुकेश पुत्र हीरालाल माली निवासी पातरी थाना कोतवाली जिला करौली को गिरफतार कर मामला पंजीबद्व किया गया है।
अवैध हथियार सहित 2 जनें पुलिस पकड में
2 कट्टा व 2 कारतूस बरामद
टांक ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वारा 2 अवैध कट्टा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस जप्त कर 2 ब्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना कामां के राजेश कुमार हैड कानि0 मय जाप्ता द्वारा गस्त के दौरान बरसाना रोड नहर के पास से अवैध हथियार ले जाते हुये पाये जाने पर जुबेर पुत्र बरकत मेव निवासी चांदनकी थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा को 1 अवैध कट्टा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस के एवं बनैसिंह हैड कानि0 मय जाप्ता द्वारा गस्त के दौरान अख्खडवाडी तिराया कस्वा कामां से इमरान पुत्र बरकत मेव निवासी चांदनकी थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा को 1 अवैध कट्टा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *