भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के प्रयासों से भरतपुर के आरबीएम चिकित्सालय में तीन सुपर स्पेशलिस्ट सेवाऐं शीघ्र शुरु होंगी। जिसके लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की नियुक्ति कर दी गई है। नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ की नियुक्ति भी शीघ्र जारी की जायेगी।
डॉ. गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पेश किये गये बजट में भरतपुर के आरबीएम चिकित्सालय में 4 सुपर स्पेशलिस्ट विशेषज्ञों की नियुक्ति की घोषणा की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने विशेष पहल कर यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एवं कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञों की नियुक्ति कर दी गई है।
जो शीघ्र ही भरतपुर पहुंचकर अपना पद भार ग्रहण करेंगे। इनकी नियुक्ति के बाद भरतपुर क्षेत्र के रोगियों को विशेष रोगों के उपचार के लिए जयपुर अथवा अन्य स्थानों पर नहीं जाना पडेगा।