अनूठी प्रेम कहानी प्रेमी ने कराई शादीशुदा प्रेमिका की दूसरी शादी,पहले पति ने किया प्रेमी का अपहरण

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bharatpur। राजस्थान के भरतपुर में कुम्हेर थाना क्षेत्र के कंचनपुरा निवासी एक जने की पत्नी ने जब अपने प्रेमी के साथ मिलकर किसी तीसरे व्यक्ति के साथ शादी रचा ली तो पति ने अपने भाई के साथ मिलकर प्रेमी का कर अपहरण कर लिया। उत्तरप्रदेश की गोवर्धन थाना पुलिस ने इन दोनों भाईयों प्रेम सिंह जाटव व राजबहादुर जाटव पुत्र भंवर सिंह निवासी कंचनपुरा थाना कुम्हेर भरतपुर को आज गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुम्हेर थाना क्षेत्र के कंचनपुरा गाव का निवासी प्रेम सिंह अपनी पत्नी मीना ब बच्चों के साथ गोवर्धन में पशु पेठ के सामने वाली गली में किराए पर रहा था। उसी गली में रहने बाले महेश शर्मा से उसके अच्छे संबंध हो गए लेकिन इन सम्बन्धों की आड़ में प्रेम सिंह की पत्नी मीना की जब महेश शर्मा के साथ निकटता बढ़ गई तो प्रेम सिंह अपनी पत्नी मीना ब बच्चो को लेकर वापिस अपने गाव कंचनपुरा आ गया।

बताया गया कि इसी बीच मीना अपने पति ब बच्चो को छोड़ वापिस महेश शर्मा के पास गोवर्धन आ गई तथा महेश के पास रहने लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश शर्मा ने मीना को बहका कर बयाना के गांव डाडी निवासी हरी सिंह के साथ उसकी शादी करा दी तथा शादी कराने के बदले में 70 हजार रुपए महेश शर्मा ने ले लिए। इस बात की जब जानकारी प्रेम सिंह को हुई तो प्रेम सिंह ने अपने भाई के साथ महेश शर्मा के अपहरण की योजना बनाकर दो अप्रैल को उसका अपहरण कर लिया तथा महेश शर्मा से एक लाख रुपए फिरौती की मांग की।

गोवर्धन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि महमदपुर निवासी राकेश कौशिक ने गोवर्धन थाना पुलिस को शनिवार दोपहर सूचना दी कि उसके बहनोई महेश शर्मा पुत्र बाबू लाल निवासी पशु पैंठ का शुक्रवार को अपहरण हो गया है शनिवार दोपहर को फोन से उनके फोन पर एक लाख रुपए की मांग की गई है फिरौती का पैसा रेलवे स्टेशन पहुंचाने की बात कही गई है।

इस पर गोवर्धन पुलिस सहित SOG की सर्विलांस की टीम बनाई गई। टीम की आशादीप इंटर कॉलेज के पास अपहर्ताओं से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने अपहृत महेश शर्मा को अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया तथा दो आरोपियों को हथियार सहित दबोच लिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम