Bharatpur News/ राजेन्द्र शर्मा जती। कामां उपखंड के गांव कनवाड़ा के राजकीय विद्यालय में कार्यरत महिला व्याख्याता ज्ञानेश यादव को स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जाते समय कामां डीग मार्ग पर कालकाजी मंदिर के पास सामने से आ रहे एक तेज गति अनियंत्रित कंटेनर ने टक्कर मार दी हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी चकनाचूर हो गई और महिला व्याख्याता गंभीर रूप से घायल हो गई कंटेनर के नीचे फंस गए घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने कंटेनर के नीचे फंसी घायल महिला को बाहर निकालकर कामां अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने के कारण उसे भरतपुर रैफर कर दिया गया।
दोपहर बाद जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में घायल महिला व्याख्याता की मौत हो गई मृतका महिला व्याख्याता ज्ञानेश यादव कामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत फिजीशियन डा राजपाल यादव की पत्नी थी|
मिली जानकारी के अनुसार कामा सरकारी अस्पताल में कार्यरत फिजिशियन डॉ राजपाल यादव की पत्नी ज्ञानेश यादव कामा उपखंड के गांव कनवाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हिंदी के व्याख्याता के रूप में कार्यरत है रोजाना की तरह गुरुवार सुबह भी ज्ञानेश यादव अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर से गांव कनवाड़ा ड्यूटी पर जा रही थी ।
इसी दौरान कालका मंदिर के निकट सामने से आ रहे एक तेज गति अनियंत्रित कंटेनर ने स्कूटी को टक्कर मार दी दुर्घटना इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और कंटेनर में फंस गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर महिला व स्कूटी को काफी दूर तक घसीटता ही ले गया और आगे जाकर पेड़ से जाकर टकरा गया ।
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने कंटेनर के नीचे फंसी घायल महिला व्याख्याता ज्ञानेश यादव को बाहर निकालकर कामा अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत नाजुक होने पर भरतपुर रैफर कर दिया गया भारतपुर मैं भी हालत में सुधार नहीं होने के चलते उसे वहां से जयपुर रेफर कर दिया गया।
दोपहर बाद जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में ज्ञानेश यादव की उपचार के दौरान मौत हो गई मौत की सूचना मिलने पर कामा कस्बे सहित मायके व ससुराल पक्ष में शोक व्याप्त हो गया| वह घटना सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कामा थाना पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया और कंटेनर व दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी को जप्त कर लिया वहीं दूसरी ओर चिकित्सक डा राजपाल यादव की पत्नी की मौत होने पर कामां अस्पताल में भी सन्नाटा पसर गया ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ बीएस सोनी, डॉ प्रमोद बंसल सहित सभी चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मियों ने साथी चिकित्सक डॉ राजपाल की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया।