अमृत महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर दांडी यात्रा का हुआ आयोजन

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भरतपुर / राजेन्द्र शर्मा जती । महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष में दांडी मार्च दिवस के अवसर पर कलैक्ट्रेट परिसर से शुक्रवार को गांधी मार्च (दांडी यात्रा) को जिला परिषद के जिला परियोजना अधिकारी दिनेश सिंह के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर अमृत महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।

यह दांडी यात्रा कलैक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर बिजलीघर चैराहा, सूरजपोल, गोपालगढ़, फुलवारी, गोवर्धन गेट होते हुए गांधी पार्क में समापन किया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधीजी द्वारा दांडी यात्रा के आयोजन एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यात्रा में भाग लेने वाले बच्चों को गांधीजी के जीवन से सम्बन्धित प्रेरक प्रसंगों एवं घटनाओं के बारे में बताते हुए उनके जीवन संदेशों को आत्मसात कर जीवन में सादगीपूर्ण रास्ते पर चलने का आवहान किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम