Bharatpur/राजेंद्र शर्मा जती ।भरतपुर में प्रथम बार लायंस क्लब भरतपुर सेंचुरी की ओर से वाहनों का निशुल्क प्रदूषण जांच कैंप का आयोजन हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई मुख्य अतिथि थे, अध्यक्षता आर.टी.ओ सतीश कुमार ने की, विशिष्ट अतिथि जिला परिवहन अधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा थे।
कैंप का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ने लाइंस क्लब सेंचुरी के अध्यक्ष श्रीनाथ शर्मा की पोलूशन नियंत्रण प्रमाण पत्र देकर किया। पुलिस अधीक्षक ने भी अपने वाहन का पॉल्यूशन चेक कराया तथा आरटीओ सतीश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को प्रदूषण प्रमाण पत्र देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
विश्नोई ने लायंस क्लब के इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा ऐसी सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए। आर.टी.ओ सतीश कुमार ने कहा कि वाहन प्रदूषण पर नियंत्रण वैधानिक आवश्यकता ही नहीं है बल्कि समाज के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है।
हर व्यक्ति को अपने वाहनों की समय-समय पर चेकिंग कराते रहना चाहिए। भरतपुर एन.सी.आर में है व एन.जी.टी का आदेश की कड़ी पालना होनी चाहिए। क्लब अध्यक्ष श्रीनाथ शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा जन समुदाय से अपील की कानून की पालना अपना कर्तव्य समझें।
प्रदूषित वाहन का उपयोग अपराध है। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। भविष्य में भी इस प्रकार की कैंप लगाए जाते रहेंगे लायंस क्लब सेंचुरी इस प्रकार की जन सेवा के कार्य में सजग है। कैंप का समापन प्रांतपाल लॉ आलोक अग्रवाल व सह प्रांतपाल सुनील गोयल ने किया।
अपने समापन संबोधन में कहा कि लायंस क्लब विश्व स्तरीय संस्था है जो जनसेवा का कार्य कर रही है।क्लब सेंचुरी यद्यपि नवसृजित है परंतु इसने कई बड़े कार्य कर जिले में नाम प्राप्त कर लिया है।
इस अवसर पर यातायात निरीक्षक राममिलन मीणा, मदनगोपाल शर्मा, अशोक गर्ग,हरीचरण शर्मा, पीयूष जयशंकर टाईगर, डॉ अशोक गुप्ता, डॉ मोहकम सिंह,प्रहलाद प्रसाद गुप्ता, रेनूदीप गौड़, डॉ ममता शर्मा,
मधुला गौड़, जयपाल सोलंकी, नितिन अग्रवाल,नरेंद्र, विष्णु, शमशेर सिंह, मनीष शर्मा प्रोग्राम सहायक आरटीओ आदि अनेक लोग उपस्थित थे। समाचार लिखे जाने तक प्रदूषण जांच करने वाले दुपहिया व चार पहिया वाहनों की लाइन मौजूद थी, प्रदूषण जांच में यातायात पुलिस का भी पूर्ण सहयोग रहा।